
भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया रविवार को भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने उनका स्वागत किया। बीएमएचआरसी में हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है कि भोपाल मेमोरियल अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
यूजी और पीजी की होगी पढ़ाई
रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि भोपाल मेमोरियल अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। जिसमें यूजी और पीजी की पढ़ाई होगी।
अस्पताल का निरीक्षण कर डॉक्टरों से की चर्चा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बीएमएचआरसी में भोपाल गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही गैस पीड़ित संगठनों से मुलाकात की। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया ने भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर चिकित्सा कैबिनेट के मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ अस्पताल की समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की वजह से हो रही दिक्कतों के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।