नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी पर सिक्योरिटीज मार्केट में 5 सालों का बैन लगाया गया है। इसके साथ ही उन पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा है। अब वह किसी भी लिस्टेड कंपनी या सेबी (SEBI) में रजिस्टर्ड कोई भी इंटरमीडिएटरी को बतौर डायरेक्टर या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) के रूप में ज्वाइन नहीं कर सकते हैं।
इसके अलावा रिलायंस होम फाइनेंस के सिक्योरिटीज मार्केट में पार्टिसिपेशन को 6 महीने के लिए बैन लगाने के साथ ही 6 लाख का जुर्माना भी तय किया गया है। मार्केट रेगुलेटरी सेबी ने अनिल अंबानी के साथ रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 लोगों पर यह कार्रवाई की है। इसके बाद से ही अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के शेयरों में 14 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है।
2020 में दिवालिया घोषित हुए
एक समय था जब अनिल अंबानी दुनिया के अमीरों की सूची में 6वें सबसे रईस आदमी थे। उसके बाद से उन्होंने अपने बिजनेस में उतार चढ़ाव देखे हैं। वह 2020 में दिवालिया घोषित किए जा चुके हैं। क्या आप जानते हैं कि इन सभी वित्तीय अनिश्चितताओं के बावजूद अनिल अंबानी एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं...
5000 करोड़ के आलीशान मकान में रहते हैं अनिल
वित्तीय संकटों के बावजूद अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी और अपने दो बच्चों के साथ अच्छी लाइफस्टाइल जीने में सफल रहे हैं। मुंबई के पाली हिल इलाके में 16000 स्क्वायर फीट में उनका 17 मंजिला इमारत स्थित है, जिसकी कीमत 5000 करोड़ से अधिक बताई जाती है। इसे रिलायंस द्वारा 2000 दशक के शुरुआत में अधिग्रहित किया गया था, जिसका नाम ’एबोड’ है। इसके छत पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग सुविधा के लिए हेलीपैड भी बनाया गया है।
बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस जेट के हैं मालिक
अनिल अंबानी बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस (Bombardier Global Express XRS) जेट के मालिक हैं, जो एक अल्ट्रा लॉन्ग रेंज जेट है। इसकी कीमत 311 करोड़ बताई जाती है। इस शानदार प्राइवेट जेट में स्टाइल और आराम की तमाम सुख सुविधाएं मौजूद हैं।
उनके गैरेज में हैं ये लग्जरी कारें
अनिल अंबानी रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस एसयूवी, ऑडी क्यू 7 और मर्सिडीज जीएलके 350 को ओन करते हैं। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में हैं। रोल्स रॉयस और लेक्सस ब्रांड की गाडियां विलासितापूर्ण जीवन का प्रतीक हैं।
वित्तीय स्थिति क्या है ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकरप्सी के बावजूद अनिल अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर है और उनकी कंपनी का बाजार मूल्य लगभग 11 हजार करोड़ का है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं टीना
अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। जीवन के पलों को साझा करती हैं। वो भूतपूर्व अभिनेत्री थी जो मौजूदा समय में Philanthropist और समाज सेवा के कार्यों से जुड़ी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 2300 करोड़ के आसपास है, जो अनिल अंबानी की संपत्ति से अधिक हैं।
ये भी पढ़ें- Byju’s-BCCI का सेटलमेंट लटका, SC की NCLAT के फैसले पर रोक