Manisha Dhanwani
23 Dec 2025
Aakash Waghmare
22 Dec 2025
Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले तीनों आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के तहत मारा गया है। यह ऑपरेशन सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर चलाया था। आतंकियों की पहचान कई स्तरों पर पक्की की गई थी।
अमित शाह ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद 22 जुलाई को सेंसर्स की मदद से पुष्टि हुई, जिसके बाद 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव चलाकर तीनों आतंकियों – सुलेमान, अफजान और जिबरान – को ढेर कर दिया गया। एनकाउंटर के बाद मिले कारतूसों की FSL रिपोर्ट और गिरफ्तार मददगारों के बयान से भी आतंकियों की पहचान की पुष्टि हुई।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत कर पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं को निशाना बनाया, और अब सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों का भी खात्मा कर दिया है।
अखिलेश यादव से तीखी नोकझोंक
सपा सांसद अखिलेश यादव ने जब बीच में टोकते हुए कहा कि ‘आका तो पाकिस्तान है,” तो अमित शाह ने पलटकर जवाब दिया, “आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या?’ इसके बाद सदन में हंगामा हुआ, लेकिन स्पीकर ओम बिड़ला ने गृह मंत्री को पूरा बोलने का मौका दिया।
गृह मंत्री ने कहा कि आतंकियों के मारे जाने पर पूरा सदन खुश होता, ऐसी उम्मीद थी। लेकिन विपक्ष के चेहरों पर नाखुशी देखी गई। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए।‘
अमित शाह ने बताया कि छह वैज्ञानिकों ने रिपोर्ट की पुष्टि की है कि एनकाउंटर में मिली गोलियां वही हैं, जो पहलगाम हमले में इस्तेमाल की गई थीं। इससे साफ हो गया कि मारे गए आतंकी वहीं के दोषी थे।
गृहमंत्री ने भावुक होकर बताया कि हमले के बाद जब वे पहलगाम पहुंचे, तो एक नवविवाहिता विधवा मिली। वह दृश्य वे कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ना केवल हमले के पीछे बैठे आकाओं को खत्म किया, बल्कि हमलावर आतंकियों को भी सजा दी।
अमित शाह ने विपक्ष से कहा कि जब सवाल पूछा जाता है कि आतंकवादी कहां से आए, तो हम जवाब देते हैं क्योंकि हम सरकार में हैं। लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी, तब दाऊद, सैयद सलाउद्दीन और टाइगर मेनन जैसे आतंकी भागे, तब आपने क्या किया?