Manisha Dhanwani
14 Dec 2025
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में शनिवार को फायरिंग की घटना हुई। फाइनल एग्जाम के दौरान काले कपड़ों में एक व्यक्ति ने इंजीनियरिंग बिल्डिंग (Brown University Shooting) में अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला कैंपस और आसपास के इलाके में दहशत फैलाने वाला था। पुलिस और एफबीआई हमलावर की तलाश में जुटी हुई है।
गोलीबारी यूनिवर्सिटी की बारुस एंड होली बिल्डिंग में हुई, जो स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और फिजिक्स विभाग का हिस्सा है। हमला फाइनल एग्जाम के समय हुआ, जब छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत अलर्ट किया। उन्हें दरवाजे बंद करने, फोन साइलेंट करने और सुरक्षित स्थान पर छिपने की सलाह दी गई।
प्रॉविडेंस पुलिस के डिप्टी चीफ टिमोथी ओ’हारा ने बताया कि, हमलावर एक पुरुष है, जो काले कपड़ों में था और बिल्डिंग से होप स्ट्रीट की ओर भाग गया। घटना के कई घंटे बाद भी पुलिस और एफबीआई पूरे कैंपस और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं। मेयर ब्रेट स्माइली ने कहा कि, सभी उपलब्ध संसाधन हमलावर को पकड़ने में लगाए जा रहे हैं।
सुरक्षा कारणों से शेल्टर-इन-प्लेस आदेश लागू किया गया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से घरों के अंदर रहने और सुरक्षित रहने की अपील की है। मीडिया कर्मियों को भी अपने वाहनों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई।
यह भी देखें: बच्चे की बर्थडे पार्टी में हुई गोलीबारी, 4 लोगों की मौत; 10 गंभीर रूप से घायल
घटना के समय छात्र और स्टाफ काफी डरे हुए थे। कई छात्रों ने बताया कि, अलर्ट सुनते ही वे डेस्क या डॉर्म के नीचे छिप गए और लाइटें बंद कर दी। यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट फ्रांसिस डोयल ने कहा कि, फाइनल एग्जाम के दौरान यह स्थिति बेहद भयावह थी। प्रशासन अभी यह पता लगाने में जुटा है कि बिल्डिंग में उस समय कौन-कौन मौजूद थे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को घटना की पूरी जानकारी दी गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, उन्हें Brown University Shooting की खबर मिली है और एफबीआई मौके पर सक्रिय है। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की।
उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने भी स्थिति पर नजर रखने और एफबीआई को मदद के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी के लिए प्रार्थना की अपील की।
ब्राउन यूनिवर्सिटी एक प्रतिष्ठित आइवी लीग यूनिवर्सिटी है। जिसमें लगभग 7,300 अंडरग्रेजुएट और 3,000 पोस्टग्रेजुएट छात्र पढ़ते हैं। इस गोलीबारी ने न केवल छात्रों और स्टाफ को हताश किया है, बल्कि कैंपस सुरक्षा और छात्रों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।