भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कमलेश शाह के नामांकन में शामिल होंगे। अमरवाड़ा स्टेडियम ग्राउंड में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
सोमवार (17 जून) को भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है। जिसमें डॉ. मोहन यादव और वीडी शर्मा के साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र कुमार, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर का नाम भी शामिल है। पार्टी ने यहां चुनाव प्रचार के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी स्टार प्रचारक घोषित किया है। इस सीट पर आगामी 10 जुलाई को मतदान होना है।
नवीन मरकाम हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवार
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से नवीन मरकाम का नाम लगभग तय माना जा रहा है। जिला कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस को महेश धुर्वे, चंपालाल कुर्चे और नवीन मरकाम के नाम भेजे थे। 20 जून को नवीन मरकाम नामांकन कर सकते हैं। बता दें कि नवीन हर्रई के छिंदी के रहने वाले हैं। वे जिला पंचायत सदस्य हैं।
कांग्रेस विधायक के BJP में जाने से खाली हुई थी अमरवाड़ा सीट
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। जिससे चुनाव आयोग ने इस सीट को खाली घोषित कर दिया था।
उपचुनाव की जरूरी तारीखें
नोटिफिकेशन जारी करने की तारीक – 14 जून, 2024
नामांकन करने की अंतिम तिथि – 21 जून, 2024
नामांकन पत्रों की जांच – 24 जून, 2024
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि – 26 जून, 2024
उपचुनाव में मतदान की तारीख – 10 जुलाई, 2024
मतगणना की तारीख – 13 जुलाई, 2024
ये भी पढ़ें- Assembly By-Election : अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए नवीन मरकाम हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवार
ये भी पढ़ें- BJP ने 4 राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त, शिवराज संभालेंगे झारखंड में चुनाव की कमान, MP की सफल जोड़ी बनी महाराष्ट्र की प्रभारी