
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक खुशखबरी सामने आई है। कपूर खानदान में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर और आलिया पेरेंट बनने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर की है। फिलहाल, आलिया-रणबीर लंदन में हैं। इस खबर के आते ही इंडस्ट्री के उनके दोस्तों से लेकर फैंस तक सब उन्हें बधाई दे रहे हैं।
आलिया ने हॉस्पिटल से शेयर की फोटो
आलिया ने हॉस्पिटल की फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमारा बेबी… जल्द आ रहा है’। फोटो में वे अल्ट्रासाउंड करवा रही हैं, जिसमें पति रणबीर भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। अल्ट्रासाउंड की स्क्रीन पर उन्होंने एक हार्ट इमोजी पोस्ट कर दी है।
आलिया की मां का रिएक्शन
आलिया भट्ट के मां बनते ही उनकी मां का रिएक्शन भी सामने आ गया है। एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि यह अब तक की सबसे बेस्ट न्यूज है। सोनी राजदान ने आलिया की पोस्ट पर कमेंट किया- Congratulations Mama and Papa lion
रणबीर कपूर ने पहले ही कर दिया था इशारा
रणबीर कपूर से जब पूछा गया था कि शादी के बाद वह और कितना काम करेंगे, तो उन्होंने कहा था कि उन्हें परिवार बनाना है और बहुत काम करना होगा। उन्होंने कहा था, “अभी मुझे बहुत काम करना है, परिवार बनाना है, उनके लिए काम करना है। पहले मैं खुद के लिए काम कर रहा था।”
ये भी पढ़ें- शादी के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर… मां नीतू कपूर ने किया ये खुलासा
इसी साल हुई थी रणबीर-आलिया की शादी
रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी की थी। 2017 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। डेटिंग के 5 साल बाद उन्होंने शादी की।