ताजा खबरराष्ट्रीय

तेलंगाना में वर्ल्ड क्लास फिल्म स्टूडियो खोलना चाहते हैं अजय देवगन, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को दिया प्रस्ताव

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। अजय देवगन का स्वागत गुलदस्ते और खास चुनरी से किया गया। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने तेलंगाना में फिल्म मेकिंग के भविष्य पर बात की।

AI पावर्ड स्मार्ट स्टूडियो खोलना चाहते हैं अजय

इस मुलाकात में अजय देवगन ने तेलंगाना में वर्ल्ड क्लास फिल्म स्टूडियो बनाने का प्रस्ताव दिया है। इसमें एडवांस एनीमेशन, वीएफएक्स और AI पावर्ड स्मार्ट स्टूडियो इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा। इसके साथ ही अजय ने तेलंगाना में स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट शुरू करने की भी बात रखी। ये इंस्टीट्यूट फिल्म मेकिंग और इससे जुड़ी फील्ड से रिलेटेड कोर्स ऑफर करेगा।

सीएम रेवंत रेड्डी को दिया प्रस्ताव

इस मुलाकात में अजय देवगन ने तेलंगाना में वर्ल्ड क्लास फिल्म स्टूडियो बनाने का प्रस्ताव दिया है। अजय देवगन ने मुख्यमंत्री से तेलंगाना में स्टूडियो खोलने के लिए मदद मांगी हैं। मुलाकात में एक्टर ने कहा है कि वो इन प्रोजेक्ट्स के जरिए तेलंगाना की इमेज को इन्वेस्टमेंट फ्रैंडली बनाएंगे, जो भविष्य में सिनेमा का हब बन सकता है।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से अजय देवगन के साथ हुई मुलाकात की खास तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही लिखा अजय एक फिल्म स्टूडियो तेलंगाना में खोलना चाहते है। उन्होंने कहा कि अजय के प्रस्ताव पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button