Shivani Gupta
7 Oct 2025
Manisha Dhanwani
5 Oct 2025
Peoples Reporter
4 Oct 2025
Shivani Gupta
3 Oct 2025
Mithilesh Yadav
3 Oct 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर कुछ संगठन नाराज हैं। उन्होंने इस मुद्दे को राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ते हुए फिल्म बॉर्डर 2 से दिलजीत को हटाने की मांग की है। हालांकि, इस बढ़ते विवाद में अब दिलजीत को फिल्मी जगत से समर्थन मिल रहा है। इम्तियाज अली और जावेद अख्तर के बाद अब दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी खुलकर दिलजीत के समर्थन में सामने आए हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया। उन्होंने लिखा, “मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी की गंदी चालें चलाने वाला विभाग लंबे समय से उन्हें निशाना बनाने का मौका तलाश रहा था और उन्हें अब लगा कि ये मौका मिल गया है। फिल्म की कास्टिंग का फैसला दिलजीत का नहीं था, वो डायरेक्टर का था। लेकिन डायरेक्टर को कोई नहीं जानता, जबकि दिलजीत पूरी दुनिया में जाना जाता है।”
शाह ने यह भी कहा कि दिलजीत ने यह भूमिका इसलिए स्वीकारी क्योंकि उसके मन में कोई जहर नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब भारत-पाक रिश्तों को बिगाड़ने की एक रणनीति है।
नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पोस्ट में साफ शब्दों में लिखा कि जो लोग उन्हें या दिलजीत को पाकिस्तान जाने की सलाह दे रहे हैं, वे पहले खुद कैलासा चले जाएं। उन्होंने लिखा, “मेरे कुछ करीबी रिश्तेदार और प्यारे दोस्त पाकिस्तान में रहते हैं। मुझे उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से कोई नहीं रोक सकता। और जो लोग कहेंगे ‘पाकिस्तान जाओ’, तो मेरा जवाब होगा- तुम कैलासा जाओ।”
इससे पहले मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने भी दिलजीत दोसांझ के पक्ष में आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा था, “अगर दिलजीत को पहले से अंदाजा होता कि हालात इतने बिगड़ जाएंगे, तो वो शायद पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ काम न करते। लेकिन अब सेंसर बोर्ड को हिदायत के साथ फिल्म को रिलीज कर देना चाहिए।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह फिल्म कब शूट हुई, इसका अंदाजा दिलजीत को नहीं था। पैसा तो हमारे हिंदुस्तानी आदमी का डूबेगा, पाकिस्तान का नहीं। तो क्या फायदा है इस बैन से?