जबलपुरमध्य प्रदेश

शहडोल में लोकायुक्त की कार्रवाई : नगर परिषद ब्यौहारी के 3 कर्मचारियों को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

मप्र में लोकायुक्त की टीम लगातार रिश्वतखोरों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी नगर परिषद में रीवा लोकायुक्त की टीम छापा मारा। यहां तीन कर्मचारियों को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ठेकेदार से बिल पास कराने के लिए घूस ले रहे थे।

ये भी पढ़ें: मंडला में लोकायुक्त की कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया RI

लाखों रुपए के बकाया थे बिल

जानकारी के मुताबिक, ब्यौहारी नगर परिषद के वार्ड नं 8 निवासी भूपेंद्र श्रीवास्तव पेशे से ठेकेदार हैं। वर्ष 2017 से नगर परिषद ब्यौहारी में विभिन्न निर्माण कार्यों के एवज में उनके लाखों रुपए के बिल बकाया थे। इनके भुगतान के लिए नगर परिषद के बाबू दीपक चतुर्वेदी और सहायक राजस्व निरीक्षक हरीश नामदेव ने 50 हजार की रिश्वत की मांग की। फरियादी जब से लेकर अब तक लगभग 15 लाख के आसपास भुगतान के लिए वह कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे।

लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी, रीवा से की। लोकायुक्त की जांच में मामला सही पाए जाने के बाद उन्हें रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई। योजना के मुताबिक, शनिवार को भूपेंद्र उनके पास रिश्वत की रकम लेकर पहुंचे। जैसे ही कर्मचारियों ने पैसे अपने हाथ में लिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उन्हें दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान दीपक चतुर्वेदी, हरीश नामदेव और ड्राइवर मोहम्मद इदरीश को 50 हजार रुपए की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

तीनों के खिलाफ मामला दर्ज

लोकायुक्त की 15 सदस्यी टीम ने ये कार्रवाई की है। टीआई लोकायुक्त पीके सिंह ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP में मिले चिकनपॉक्स के 31 केस : स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी, इन जिलों में मिले हैं मरीज

संबंधित खबरें...

Back to top button