जबलपुरमध्य प्रदेश

मंडला में लोकायुक्त की कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया RI

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में शुक्रवार को लोकायुक्त की कार्रवाई सामने आई है। तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक (RI) अतुल कुमार 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। बता दें कि आरोपी ने आवेदक से 12 हजार रुपए की मांग की थी।

क्यों मांगी थी रिश्वत ?

जानकारी के मुताबिक, मण्डला के महाराजपुर धनीराम वार्ड निवासी अनिल जैन ने जबलपुर लोकायुक्त की टीम को शिकायत में बताया कि राजस्व निरीक्षक अतुल कुमार (उम्र 45 साल) और सिंगौर पटवारी अंकुट नंदन ने कृषि भूमि के सीमांकन करने के एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें 7 हजार रुपए पटवारी अंकुट को चाहिए थे तो वहीं 5 हजार रुपए की राजस्व निरीक्षक ने मांग की थी।

शिकायत मिलने पर लोकायुक्त द्वारा मामले की जांच की गई। जांच सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी पटवारी अंकुट नंदन सिंगौर मौके पर नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- पटवारी और कोटवार को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, मंडला में लोकायुक्त की कार्रवाई, भूमि का बटांकन करने के लिए मांगे थे रुपए

संबंधित खबरें...

Back to top button