इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : अपनी ही गाड़ी से एक्सीडेंट कर अस्पताल ले जाने के बहाने व्यक्ति को लूटते थे आरोपी… दो गिरफ्तार

इंदौर। विजय नगर पुलिस द्वारा ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो शहर के कई थाना क्षेत्र में फरियादी को एक्सीडेंट का  डर बताकर उसे रुपए छीन लिया करते थे। फरियादी जब तक समझ पाता दोनों ही आरोपी फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस शहर की अन्य घटनाओं के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि 26 अप्रैल को क्षेत्र में आनंद सभा ग्रह के पास एक फरियादी द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई गई थी कि जब वह अपने घर जा रहा था तो दो बदमाश आए और उन्होंने उसे यह झांसा दिया कि पीछे आपकी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। वह व्यक्ति घायल हो गया है, उसे तुरंत अस्पताल ले जाना है, आप हमारे साथ चलें। फरियादी जब आरोपी अमित पिता सुदामा यादव और आकाश पिता प्रेमदास जाटव के साथ जाने लगे तो कुछ दूर ले जाकर उन्होंने फरियादी को यह कहकर डराया की पुलिस केस हो जाएगा, यहीं पैसे लेकर तुम रफा-दफा करो उस घटना का मैं चश्मदीद गवाह हूं। फरियादी द्वारा कुछ कम रुपए दिए जा रहे थे, इस कारण से आरोपियों ने पिस्तौल की नोक पर उससे रुपए लूट लिए। लेकिन, जब आरोपी थाने पहुंचे तो पुलिस ने सभी आरोपियों से घटनाओं की जानकारी ली।

कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं आरोपी

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह शहर के कई थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। वह फरियादी को पहले एक्सीडेंट हो गया है और पुलिस के किसी भी लफड़े से बचने का कहकर रुपए मांगते थे, जो फरियादी उनके झांसे में नहीं आता था तो उसके साथ पिस्तौल की नोक पर लूट करते थे। इस तरह की कई वारदात को आरोपियों ने कबूला है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर में भगवान की शरण में पटवारी संघ, रणजीत हनुमान मंदिर में जाकर चरणों में अर्पित किया मांगों का पत्र; वेतन और भत्ता बढ़ाने की सरकार से लगा रहे हैं गुहार

संबंधित खबरें...

Back to top button