Shivani Gupta
1 Dec 2025
Shivani Gupta
1 Dec 2025
लखनऊ। लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के एक एसी कोच में कूलिंग की खराबी की शिकायत ने रेलवे को चौंका देने वाला खुलासा कर दिया। जांच के दौरान एसी डक्ट से अवैध शराब की खेप बरामद हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से माफी मांगी और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने एसी कोच में ठंडक न होने की शिकायत दर्ज कराई। जब टेक्निशियन ने एसी डक्ट की जांच के लिए पैनल खोला, तो वहां पैकेजों में भरी अवैध शराब छिपी मिली। वीडियो में देखा जा सकता है कि टेक्निशियन शराब के पैकेट एक-एक करके बाहर निकाल रहा है और यात्री हैरानी से यह नजारा देख रहे हैं।
यह वीडियो ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। पोस्ट में लिखा गया कि यात्रियों की शिकायत के बाद जांच में अवैध शराब पकड़ी गई। इस पर रेलवे ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मामले की सूचना संबंधित अधिकारी, डीआरएम सोनपुर को दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि जांच के दौरान हुई लापरवाही के लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने बताया कि बरामद अवैध शराब को जब्त कर लिया गया है और बाद में कोच की कूलिंग समस्या का समाधान कर दिया गया। डीआरएम ने कहा, “इस मामले को हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम आभारी हैं।”
हालांकि, रेलवे ने अभी तक यह नहीं बताया है कि शराब कोच में कैसे पहुंची और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।