Naresh Bhagoria
21 Jan 2026
भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में गुरुवार को 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी इन क्षेत्रों में मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
बिजली कटौती के चलते लोगों को परेशानी हो सकती है। इसलिए बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही पूरे कर लें, ताकि बाद में दिक्कत न हो।
इस समय के दौरान हमीदिया रोड, इब्राहिमगंज, सज्जाद कॉलोनी, बाल विहार, दवा बाजार, नादरा बस स्टैंड, चेतन मार्केट, मलिक मार्केट और आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
इस अवधि में रानी अमन बाई कॉलोनी, तुलसी नगर, सोनिया कॉलोनी, नवीन नगर, फूटी बावड़ी क्षेत्र, राजीव नगर बी और सी सेक्टर तथा आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं रहेगी।
इंद्रलोक, प्रकाश नगर, भेल नगर, बसंतकुंज, भारत आजाद नगर, छत्तीसगढ़ कॉलोनी, वर्धमान नगर, राज सम्राट फेस-3, सुरभि मोहिनी, युगांतर, कंचन नगर, इंडस प्रज्ञा, विद्या सागर, सिद्धार्थ पैलेस, आधारशिला ईस्ट ब्लॉक, आधारशिला एक्सटेंशन, सुलभालय और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी।