Garima Vishwakarma
27 Jan 2026
सीहोर। इंदौर-भोपाल हाईवे के बिलकिसगंज जोड़ पर शुक्रवार दोपहर मौत का ऐसा मंजर नजर आया कि राहगीरों का दिल दहल उठा। दोपहर करीब 12:30 बजे तेज रफ्तार लाल 'थार' अचानक बेकाबू हो गई और सामने से गुजर रही बाइक पर चढ़ गई। इसके बाद सड़क किनारे कंबल बेचने वालों को कुचला। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गए। वहीं मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने महिला एसआई को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस के अनुसार आष्टा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत लाल रंग की थार चला रहीं थी, जोकि बेकाबू होने के बाद बाइक सवार भाइयों से इतनी जोर से टक्कर मारी कि बाइक सवार दोनों भाई सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो थार की रफ्तार यहीं नहीं थमी। नियंत्रण खो चुकी गाड़ी आगे बढ़ते हुए सड़क किनारे कंबल बेच रहे दो मजदूरों को भी बेरहमी से रौंदती चली गई। देखते ही देखते हाईवे खून से लाल हो गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में रातीबड़ निवासी 46 वर्षीय विजय राजोरिया की मौत हो गई। उनके भाई 40 वर्षीय ह्रदेश राजोरिया, कोयलखेड़ी घोंसला उज्जैन के 28 वर्षीय वकील बंजारा और 18 वर्षीय लखन बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि लावपरवाही से तेज रफ्तार वाहन चलाने से एक्सीडेंट हुआ है। इस पर सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी थार एमपी 04 ZW 7803 को जब्त कर लिया है। सीहोर एसपी दीपक शुक्ल ने बताया कि लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और मानव जीवन संकट में ड़ालने सहित अन्य आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से एसआई किरण राजपूत को सस्पेंड किया गया है, ताकि जांच निष्पक्षता से हो सके।