
शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में 6 साल की मासूम के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या करने वाले 15 के नाबालिग आरोपी के घर पर आज ग्राम पंचायत रेहरगवा के द्वारा मंगलवार तड़के बुलडोजर चलाकर नाबालिग आरोपी के घर को नेस्तनाबूद कर दिया।
आरोपी के मकान को किया जमीदोंज
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे रेहरगवा पंचायत के द्वारा बुलाई गई। जेसीबी की मदद से आरोपी के मकान को जमीदोंज कर दिया। इस मौके पर करैरा एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान, तहसीलदार अजय कुमार परसाडिया मय दल बल के साथ ग्राम हाथरस में मौजूद रहे। जहां जेसीबी की मदद से नाबालिग आरोपी के मकान को जमीदोंज करने की कार्रवाई की गई।
पंचायत ने दिया था नोटिस
एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी के मकान को तोड़ने से पहले रेहरगवा पंचायत के द्वारा नोटिस दिया गया था। साथ ही कानून व्यबस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा इसके बाद आज नाबालिग आरोपी के मकान को जमीदोंज कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि 10 फरवरी को बड़ौरा गांव में एक 6 साल की नाबालिग कक्षा 2 की मासूम छात्रा के साथ हाथरस गांव के रहने वाले एक कक्षा 9 में पढ़ने वाले 15 साल के नाबालिग छात्र ने दुष्कर्म कर मासूम को मौत के घाट उतार दिया था। बीते रोज पुलिस से दुष्कर्मी और हत्या के आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। मंगलवार सुबह तड़के प्रशासन ने हाथरस गांव पहुंचकर नाबालिग आरोपी के घर को जमीदोंज कर दिया।