ताजा खबरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में यूट्यूबर ज्योति की रिमांड 4 दिन बढ़ी, हिसार कोर्ट में हुई पेश

हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड को कोर्ट ने 4 दिन और बढ़ा दिया है। पुलिस ने 7 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने केवल 4 दिन की अनुमति दी। पेशी के बाद ज्योति को मीडिया से बचाने के लिए पुलिस ने फिल्मी अंदाज में उसे कोर्ट से बाहर निकाला।

कोर्ट में बहस के बाद चार दिन की रिमांड मंजूर

गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे हिसार पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेश किया। करीब डेढ़ घंटे तक चली बहस में पुलिस ने 7 दिन की रिमांड की मांग करते हुए बताया कि आरोपी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनी है, डिजिटल एविडेंस जुटाने हैं और अब तक मोबाइल व लैपटॉप से कुछ खास नहीं मिला है। हालांकि, जज ने पूछताछ के लिए 7 दिन की जरूरत पर सवाल उठाते हुए पुलिस को केवल 4 दिन की रिमांड दी।

मीडिया से बचाने को कोर्ट का गेट किया बंद

पेशी के बाद ज्योति को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए पुलिस ने कोर्ट का मुख्य गेट बंद करवा दिया। इसके बाद एक काले शीशों वाली स्कॉर्पियो मंगवाकर उसमें ज्योति को बैठाया और पुलिस टीम बिना किसी आधिकारिक बयान के रवाना हो गई।

अब तक केस में क्या हुआ

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से अब तक NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, इंटेलिजेंस ब्यूरो समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की है।

पहलगाम आतंकी हमले में भूमिका की जांच

सूत्रों के अनुसार, NIA इस बात की जांच कर रही है कि क्या ज्योति का 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध है। जांच एजेंसी उसके कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सऐप चैट और सोशल मीडिया एक्टिविटी को खंगाल रही है। ज्योति 5 जनवरी को कश्मीर गई थी और वहां गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख के साथ पहलगाम में वीडियो शूट किए थे। इन जगहों पर सेना की तैनाती कम थी। यह भी देखा जा रहा है कि क्या उसके वीडियोज में कोई कोड या सूचना पाक एजेंट्स के लिए छिपी हुई थी।

बैंक अकाउंट और ट्रांजैक्शन की भी हो रही जांच

जांच में सामने आया है कि ज्योति के चार बैंक अकाउंट हैं। कश्मीर यात्रा के दौरान इन खातों में हुए लेन-देन को खंगाला जा रहा है कि कहीं किसी संदिग्ध स्रोत से फंडिंग तो नहीं हुई।

पहलगाम हमले के बाद ज्योति ने वीडियो में कहा था, “सिर्फ सरकार नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है सतर्क रहने की। अगर सिक्योरिटी के बावजूद हमला हुआ, तो हम सब कसूरवार हैं।”

इस बयान को एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं और संदेह है कि यह हमले के बाद की सोची-समझी प्रतिक्रिया हो सकती है।

ये भी पढ़ें- सलमान खान की सुरक्षा में सेंध, गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा संदिग्ध, पुलिस ने पकड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button