ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

सलमान खान की सुरक्षा में सेंध, गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा संदिग्ध, पुलिस ने पकड़ा

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। 20 मई की शाम को एक संदिग्ध युवक अवैध रूप से सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

क्या है मामला

सूत्रों के अनुसार, यह घटना 20 मई की है। सुबह करीब 9:45 बजे, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने एक अज्ञात व्यक्ति को परिसर के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा। जब पुलिसकर्मी ने उसे वहां से जाने के लिए कहा, तो उस व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया।

इसके बाद शाम 7:15 बजे वही युवक दोबारा अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर आया और मौके का फायदा उठाकर एक निवासी की कार के साथ गेट के भीतर दाखिल हो गया। गनीमत रही कि वहां तैनात पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और तुरंत बांद्रा पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया।

कौन है यह संदिग्ध

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह सलमान खान से मिलने की ख्वाहिश लेकर मुंबई आया था। युवक ने कहा, “मैं सलमान खान से मिलना चाहता था, लेकिन पुलिस मुझे नहीं मिलने दे रही थी, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था।”

किस धारा में दर्ज हुआ मामला

इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके इरादे सिर्फ मुलाकात तक सीमित थे या कुछ और भी मंशा थी।

क्या है BNS की धारा 329(1)

जो कोई किसी अन्य व्यक्ति के कब्जे में स्थित संपत्ति में इस इरादे से प्रवेश करता है कि वह कोई अपराध करेगा या उस संपत्ति के कब्जे में रहने वाले व्यक्ति को डराने, अपमानित करने या परेशान करने का इरादा रखता है। इसके अलावा, यदि वह व्यक्ति वैध रूप से उस संपत्ति में प्रवेश करता है, लेकिन बाद में अवैध रूप से वहीं रुकता है ताकि वह उस व्यक्ति को डराए, अपमानित करे या कोई अपराध करे, तो इसे BNS की धारा 329(1) के तहत अपराध (अपराधिक अतिक्रमण) माना जाता है।

सजा क्या है– धारा 329(1) के तहत, अधिकतम 3 महीने तक की कैद या 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। कुछ मामलों में अपराध की गंभीरता के आधार पर दोनों सजा यानी कैद और जुर्माना एक साथ भी दिए जा सकते हैं।

सलमान खान की सुरक्षा पहले से ही सख्त

गौरतलब है कि हाल ही में सलमान खान को जान से मारने की धमकियाँ मिल चुकी हैं और उनके घर के बाहर फायरिंग की घटना भी हुई थी। इसके बाद से राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा को Y+ श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। वह जहां भी जाते हैं, भारी सुरक्षा घेरे में रहते हैं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button