YouTuber अभ्रदीप साहा का 27 की उम्र में निधन, सर्जरी के बाद से थे वेंटिलेटर पर, फुटबॉल परअपने कंटेंट के लिए थे फेमस
Publish Date: 17 Apr 2024, 8:40 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
नई दिल्ली। देश के जाने माने यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 वर्ष की कम उम्र में दुखद निधन हो गया है। लोग उन्हें एंग्री रेंटमैन (Angry Rantman) के नाम से भी जानते थे। पिछले महीने एक बड़ी सर्जरीके बाद से अस्पताल में थे। हालांकि उनके निधन के सही कारण का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि सर्जरी के बाद कई अंगों की विफलता के कारण वे बच नहीं सके।
एंग्री रैंटमेन गेम से हुए थे फेमस
अभ्रदीप को एंग्री रैंटमैन गेम के लिए अलग पहचान मिली थी। वे फुटबॉल पर अपने अलग तरह के कंटेंट के लिए प्रसिद्ध थे। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स थे। 19 फरवरी 1996 को जन्मे अभ्रदीप कोलकाता के रहने वाले थे और उनके यूट्यूब पर 4 लाख 81 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 1 लाख 19 हजार फॉलोअर्स थे। उनके आकस्मिक निधन से उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को दुख पहुंचा है और लोग सोशल मीडिया पर उनके लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More