साल 2021 अब कुछ ही दिनों में हम सबको अलविदा कह जाएगा। इसी के साथ हमारे पास सिर्फ इससे जुड़ी यादें रह जाएंगी। इस साल कोरोना की वजह से सबके जीवन में बहुत से बदलाव आए। इस साल महंगाई भी अपने चरम पर रही। वहीं साल जाते-जाते निजी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों को झटका दे दिया। नवंबर 2021 के आखिरी में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान महंगे किए, उसके बाद 1 दिसंबर से रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान्स में बदलाव करते हुए उन्हें महंगा कर दिया।
साल में 13 महीनों का करना पड़ता है रिचार्ज
भारत में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने प्रीपेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे कर दिए हैं। ग्राहकों को 20 रुपए से लेकर 501 रुपए तक ज्यादा चुकाना पड़ रहा है। वहीं इनकी वैधता अभी भी 28 दिन की ही है। ऐसे में साल में 12 महीनों के लिए ग्राहकों को 13 महीने का रिचार्ज करना पड़ता है।
जियो यूजर्स के लिए मोबाइल रिचार्ज महंगा
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान 1 दिसंबर से महंगे हो गए हैं। कंपनी ने पिछले दिनों कहा था कि उसने अपने प्रीपेड टैरिफ में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
[caption id="attachment_13494" align="aligncenter" width="887"]

JIO के रिचार्ज प्लान[/caption]
रिलायंस जियो के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो यह 75 रुपए का था, जो अब 91 रुपए का हो गया है। वहीं रिचार्ज प्लान के पहले और अब क्या रेट हैं, इसकी जानकारी उपर दिए गए फोटो में दी गई है।
वहीं टॉपअप प्लान की बात करें, तो वो भी महंगे हो गए हैं। 51 रुपए का टॉप अप पैक 61 रुपए, 101 रुपए वाला पैक से 121 रुपए और 251 रुपए वाला 301 रुपए का हो गया है। इनमें 6GB, 12GB और 50GB डेटा मिलता है।
Airtel का रिचार्ज प्लान
एयरटेल के नए प्लान 26 नवंबर से लाइव हो गए हैं। एयरटेल के प्लान सबसे अधिक 25 फीसदी तक महंगे हुए हैं।
[caption id="attachment_13495" align="aligncenter" width="887"]

Airtel का रिचार्ज प्लान[/caption]
एयरटेल का 79 रुपए वाला प्लान 99 रुपए का हो गया है। जिसमें कंपनी 99 मिनट के टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा भी दे रही है। वहीं रिचार्ज प्लान के पहले और अब क्या रेट हैं, इसकी जानकारी उपर दिए गए फोटो में दी गई है।
वहीं डेटा टॉप-अप प्लान भी महंगे हो गए हैं। 3जीबी डेटा ऑफर करने वाला 48 रुपए का प्लान 58 रुपए, 12जीबी डेटा ऑफर करने वाला 98 रुपए का प्लान 118 रुपए का हो गया है। वहीं 251 रुपए वाले डेटा टॉप-अप प्लान की कीमत को बढ़ाकर 301 रुपए कर दिया है। इस प्लान में कंपनी 50 GB डेटा ऑफर करती है।
Vodafone-Idea (Vi) का रिचार्ज प्लान
Vodafone-Idea (Vi) के रिचार्ज प्लान की नई कीमतें 25 नवंबर से देशभर में लागू हो गई हैं। 79 रुपए वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 99 रुपए का हो गया है। इस प्लान में 99 रुपए का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलता है।
[caption id="attachment_13496" align="aligncenter" width="887"]

Vodafone-Idea (Vi) का रिचार्ज प्लान[/caption]
वहीं रिचार्ज प्लान के पहले और अब क्या रेट हैं, इसकी जानकारी उपर दिए गए फोटो में दी गई है।
Vi का सबसे सस्ता डेटा प्लान 28 रुपए की जगह पर 58 रुपए का हो गया है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए 3 GB डेटा मिलेगा। जबकि सबसे महंगा डेटा प्लान 351 की बजाय 418 रुपए का हो गया है। इस प्लान में 100 GB अधिकतम डेा मिलेगा। इसकी वैधता 56 दिनों की होगी।