Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
19 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
देश के कई हिस्सों में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। गुजरात के सूरत में 36 घंटे में 19 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर बाढ़ की चपेट में आ गया है। वहीं पहाड़ी राज्यों में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड और लद्दाख में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के कई मैदानी इलाकों में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
गुजरात के सूरत शहर में सोमवार सुबह से मंगलवार शाम 6 बजे तक लगातार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, कुल 19 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। शहर का अधिकांश हिस्सा पानी में डूब चुका है, कई रिहायशी सोसाइटियों में पानी भर गया है। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और कई इलाकों से लोगों को ट्रैक्टर और नाव की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। कच्छ जिले में यलो अलर्ट है, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले सात दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
दिल्ली में बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तेज बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में मानसून की दस्तक हो चुकी है और यह धीरे-धीरे उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय होता जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। इससे इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है, खासकर भूस्खलन संभावित इलाकों में।
मध्यभारत के राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून तेज हो गया है। मध्यप्रदेश के ऊपर ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे भारी बारिश का सिस्टम बना हुआ है। इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जिससे अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में मानसून 26 जून से उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में सक्रिय हो रहा है। जयपुर में मंगलवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 77.8 मिमी (करीब 3 इंच) बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि मानसून अब राज्य के अन्य हिस्सों में भी तेज़ी से फैल सकता है और बारिश की तीव्रता में इजाफा होगा।