ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

विदिशा : 50 रुपए न देने पर दोस्त ने की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

विदिशा। जिले के गंजबासौदा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 50 रुपए न देने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

50 रुपए के लिए दोस्त ने ली जान

काली पठार क्षेत्र की नई बस्ती में एक पुलिया के नीचे नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दिनेश अहिरवार (28) के रूप में हुई, जो काली पठार इलाके का निवासी था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि दिनेश की हत्या उसके ही दोस्त रामस्वरूप ने की थी। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि महज 50 रुपए न देने की बात पर गुस्से में उसने दिनेश का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

देखें वीडियो…

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गंजबासौदा के एसडीओपी मनोज मिश्रा ने घटना की पुष्टि की। पूरे मामले की छानबीन की गई तो मृतक का दोस्त ही उसका कातिल निकला, जिसने अपना जुर्म को कबूल करते हुए बताया कि महज 50 रुपए न देने के लिए उसने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा।

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

एसडीओपी मनोज मिश्रा ने कहा- हत्या की वजह शुरुआती जांच में पैसे को लेकर विवाद सामने आया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हमने उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं सिर्फ 50 रुपए के लिए दोस्त द्वारा दोस्त की हत्या किए जाने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button