मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दीपावली की रात आगजनी की घटना सामने आई है। बैरागढ़ में रेडीमेड कपड़े की एक दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के दौरान निकली चिंगारी की वजह से कपड़ों में आग लग गई।
लाखों का सामान जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, स्टेशन रोड पर समाजसेवी जसवंत राज राजानी की जेके फैशन की दुकान पर आग लगी है। दुकान के मालिक पूजा करने के बाद अपने घर चले गए थे। ऐसे में देर रात को उनकी दुकान में आग लग गई। जिसकी खबर मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।
भोपाल में कई जगहों पर लगी आग
भोपाल में करोंद हाउसिंग बोर्ड में कपड़ों की 12 दुकानों में आग लग गई। हालांकि, समय रहते दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, वल्लभ नगर अवधपुरी भेल में स्टेशनरी की दुकान में आग लगने से सामान जल गया। इसके साथ ही भारत टॉकीज के पास दुकानों में भी आग लगने की घटना सामने आई है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1584785003099336704?s=20&t=5pXl4EqoxkUlOgpLvcuJrw
मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें