Mithilesh Yadav
30 Sep 2025
इंदौर- कभी निर्दयी, कभी रिश्वतखोर, कभी बेबस, कभी जुल्मी.. ये वो अलग अलग तमगे और ताने हैं जो पुलिस को मिलते हैं...लेकिन आज पुलिस के एक दूसरे रूप के बारे में बात करेंगे। खाकी का ये नया रूप देखने को मिलाप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में, जहां पुलिस कर्मियों ने एक विदेशी व्यक्ति का न केवल विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया है।
राऊ थाना क्षेत्र में आने वाले सिलिकॉन सिटी में रहने वाले एक 62 वर्षीय ब्रिटिश व्यवसायी अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।इसके बाद व्यवसाई का परिजन ब्रिटेन में होने के चलते पुलिस ने उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम रामबाग स्थित मुक्तिधाम में किया।मृतक की पहचान इंग्लैंड के रस्टिंगटन निवासी क्रिस्टोफर पेरी के रूप में हुई है, जो पिछले दो साल से इंदौर के सिलिकॉन सिटी में रह रहे थे। वह स्टीलिंट ब्लास्टिंग इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, पीथमपुर में पार्टनर थे। पुलिस के अनुसार, पिछले शुक्रवार जब पेरी ने काफी देर तक घर नहीं खोला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने रात करीब 9 बजे दरवाजा तोड़ा और उन्हें मृत पाया।एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे और जाँच शुरू की। शव के पास से कुछ गोलियां भी बरामद की गईं। पुलिस ने मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी है।
अप्रैल 2024 में ऑस्ट्रेलिया का किया था अंतिम संस्कार –
डीसीपी कृष्णलाल चंदनी वर्ष 2024 में विजय नगर एसीपी के थे ,उस समय भी एक ऑस्ट्रेलिया के नागरिक की लसूडिया थाना क्षेत्र में मौत हो गई थी। बेली केविन एंड्रयू के निधन के बाद भारत में स्थित ऑस्ट्रेलियाई दूतावास और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। केविन के परिवार वालों से बात की तो उन्होंने तत्काल भारत आ पाने में असमर्थता जताई। मृतक के बेटे ने इंदौर पुलिससे गुहार लगाई कि बजाय़ लाश को फ्रीजर में रखने के अगर वे हिंदू रीति रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार कर देंगे, तो बहुत उपकार होगा।
अप्रैल 2024 में भी एसीपी रहते हुए कृष्णलाल चंदानी ने किए था ऑस्ट्रेलिया के नागरिक का अंतिम