ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं, सामने आया VIDEO

उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गईं। बता दें कि उनकी कार काफिले में चल रही एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई। हादसे में मंत्री को चोटें आईं और उन्हें रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली से बिजनौर जा रही थीं मंत्री

गुलाब देवी का काफिला दिल्ली से बिजनौर जा रहा था। जैसे ही काफिला छिजारसी टोल प्लाजा पार कर आगे बढ़ा, तभी कार की टक्कर हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-9 पर हुआ।

दिल्ली एम्स भेजा

हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बताया कि हादसे के बाद गुलाब देवी को रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सीटी स्कैन और एक्स-रे किया गया। सौभाग्य से कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई, लेकिन बेहतर इलाज और जांच के लिए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है।

डिप्टी सीएम ने जताई चिंता

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया- उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी जी के हापुड़ में सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुःखद समाचार मिला है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

संबंधित खबरें...

Back to top button