
उज्जैन। घट्टिया तहसील में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने तलवार से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। यह वारदात शासकीय महाविद्यालय के पास तुलाहेडा रोड पर हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी पत्नी थी मृतिका
घट्टिया पुलिस के अनुसार, आरोपी जगदीश बंजारा (45) ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी शिवानी उर्फ मंजू (40) की हत्या कर दी। शिवानी, जगदीश की दूसरी पत्नी थी और उनकी शादी महज 8 महीने पहले हुई थी। हत्या के बाद आरोपी ने थाने में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
भाई को कहा था- तेरे जीजा मुझे मार डालेंगे
रविवार शाम शिवानी ने अपने भाई शुभम को फोन कर अपनी जान पर खतरे की बात कही थी। शिवानी ने कहा, “तेरे जीजा मुझे मार डालेंगे। मैं कल सुबह घर आ रही हूं।” इस कॉल के बाद शुभम अपनी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
शिवानी के भाई शुभम ने बताया कि जगदीश अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। पहली पत्नी की मौत के बाद जगदीश ने शिवानी से दूसरी शादी की थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके बीच तनाव बना हुआ था।
आरोपी से पूछताछ शुरू
वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी भारत सिंह, थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया सहित पुलिस मौके पर पहुंची। घट्टिया पुलिस ने बताया कि शिवानी आरोपी जगदीश की दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण चरित्र शंका बताया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bhind News : आपसी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, एक घायल
One Comment