उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को नगर निगम जोन क्रमांक 4 के बाबू को डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू ने यह रिश्वत एक सफाई कर्मी से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का चेक दिलाने और पूरी तनख्वाह निकालने के नाम पर मांगी थी।
जानें पूरा मामला
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने आज दोपहर बाद कार्रवाई करते हुए नगर निगम 4 में पदस्थ बाबू कृष्णपाल बोयत को डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बाबू ने यह रकम वार्ड में पदस्थ सफाई कर्मी अजीज सत्तार से पूरी तनख्वाह निकाले जाने और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आए 49 हजार रुपए का चेक देने के बदले मांगी थी। जिसकी शिकायत सफाई कर्मी ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने बाबू कृष्णपाल बोयत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। चिमनगंज मंडी थाने लाकर कार्रवाई की गई।
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालन ने बताया कि बाबू कृष्णपाल बोयत के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1687823354919858176?t=ii6j0iHNHZwEBKzzmDnwUA&s=08
(इनपुट - संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- THE KERALA STORY IN BHOPAL : धर्मांतरण के लिए दबाव बना रही थी रूममेट, इंकार किया तो अपने फ्रेंड से कराई छेड़छाड़; बनाया बंधक