Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ भरने पहुंचे दो मासूम श्रद्धालुओं की त्रिवेणी नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना तूमैन गांव में हुई, जहां 16 वर्षीय सौरभ लोधी और 9 वर्षीय आरूषि साहू भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए जल लेने गए थे। दोनों को बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
सौरभ और आरूषि अशोकनगर के दियाधरी गांव के निवासी थे। सावन के सोमवार को भोलेनाथ को जल चढ़ाने की श्रद्धा लिए दोनों त्रिवेणी नदी पहुंचे थे। लेकिन यह श्रद्धा ही उनके लिए जानलेवा साबित हुई। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
आरूषि साहू अपने परिवार की सात संतान में चौथी थी। उसके पांच बहनें और दो भाई हैं। सौरभ लोधी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके एक बड़ा भाई और एक बहन है। दोनों बच्चों के घरों में मातम का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।
कचनार थाना प्रभारी पूनम सेलर ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी ने पहले ही बच्चों को नदी में जाने से रोका था। उस समय दोनों एक किनारे बैठ गए थे, लेकिन बाद में अन्य ग्रामीणों के साथ नदी में नहाने चले गए। नहाते समय वे अनजाने में गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की। दोनों को किसी तरह बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, तहसीलदार शंभू मीणा और एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर सोमवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, इसलिए नदी किनारे SDERF की नियमित तैनाती जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है