वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है टेक दिग्गज एपल और उसका भारत में बढ़ता iPhone उत्पादन। ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से दो टूक कहा है कि वे भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने से परहेज करें। ट्रंप का यह बयान भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
भारत में iPhone निर्माण पर ट्रंप की आपत्ति
ट्रंप ने हाल ही में टिम कुक से बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्हें एपल का भारत में उत्पादन करना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, "हमें भारत में आपके प्रोडक्शन में कोई दिलचस्पी नहीं है, इंडिया खुद का ख्याल रख सकता है।"
ट्रंप की इस टिप्पणी ने यह साफ कर दिया है कि वे एपल सहित अन्य बड़ी कंपनियों को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
भारत में बनते हैं अमेरिका के 50% iPhone
गौरतलब है कि एपल के सीईओ टिम कुक पहले ही बता चुके हैं कि अमेरिका में बिकने वाले लगभग 50 फीसदी iPhone भारत में बनाए जाते हैं। भारत में एपल टाटा और Foxconn जैसी कंपनियों के साथ मिलकर उत्पादन कर रहा है। ये सभी फोन अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में निर्यात किए जाते हैं।
ट्रंप का लक्ष्य, अमेरिका में बढ़े निवेश
ट्रंप का मानना है कि एपल को अमेरिका में प्रोडक्शन शिफ्ट करना चाहिए, जिससे घरेलू स्तर पर नौकरियों के अवसर बढ़ें। रिपोर्ट्स के अनुसार, एपल अमेरिका में 500 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना सकता है, जिससे वहां बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि एपल ही नहीं, बल्कि अन्य वैश्विक ब्रांड्स को भी अमेरिका में निवेश करना चाहिए। ट्रंप चाहते हैं कि उत्पादन और निवेश की गति अमेरिका में तेज हो ताकि वहां के नागरिकों को अधिक नौकरियां मिल सकें और अमेरिका की आर्थिक आत्मनिर्भरता और मजबूत हो।
India-US टैरिफ डील
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि भारत ने अमेरिका को 'जीरो टैरिफ डील' की पेशकश की है। भारत ट्रेड पर कोई शुल्क लगाने को तैयार नहीं है। ऐसे में दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में नई संभावनाएं खुल सकती हैं, लेकिन iPhone निर्माण को लेकर बयानबाजी से मतभेद भी गहराने की आशंका है।
ये भी पढ़ें- AICWA का बड़ा फैसला, पाक समर्थक तुर्की और अजरबैजान में शूटिंग न करने की अपील, सरकार से कलाकारों के वीजा रद्द करने की मांग