Priyanshi Soni
24 Oct 2025
Manisha Dhanwani
24 Oct 2025
Aakash Waghmare
23 Oct 2025
Shivani Gupta
23 Oct 2025
Manisha Dhanwani
23 Oct 2025
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात को कनाडा के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने कनाडा सरकार के साथ सभी व्यापारिक बातचीत रद्द करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी ट्रम्प ने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर लिखकर दी जिसमें उन्होंने लिखा कि कनाडा ने धोखे से एक विज्ञापन चलाया है, जिसमें अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन टैरिफ के खिलाफ बोल रहे हैं।
यह बात जब सामने आई जब रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने बताया की कनाडा ने रीगन के फर्जी विज्ञापन का गलत इस्तेमाल किया। दरअसल यह 1987 के रीगन के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है।' इस वीडियो में रीगन ट्रम्प के टैरिफ से आम लोगों पर हो रहे असर पर बात करते हैं। इस विज्ञापन की कीमत 75 मिलियन डॉलर (634 करोड़ रुपए) थी। फिलहाल इस समय दोनों पक्ष स्टील और एल्यूमीनियम जैसे क्षेत्रों में समझौतों पर हफ्तों से बातचीत कर रहे थे, लेकिन ट्रम्प की घोषणा ने इसे पूरी तरह रोक दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पहले ही कनाडा पर 35% टैरिफ लगाया है। उन्होंने मेटल पर 50% और ऑटोमोबाइल पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ भी लगाए थे। बता दें यह ट्रम्प के पहले कार्यकाल में हुए US-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत कवर होने वाले सामान टैरिफ से मुक्त हैं।
रॉयटर्स के अनुसार कार्नी बोले, 'अगर हम ट्रेड बातचीत में प्रगति नहीं कर पाते हैं, तो कनाडा अपने बाजारों में अमेरिका को मनमाने ढंग से पहुंच की अनुमति नहीं देगा।' साथ ही उन्होंने बताया कि हम अपने लोगों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा करेंगे।
इस घटना के बाद ट्रंप प्रशासन के कई लोग अब सोशल मीडिया पर कनाडा के टीवी एड को एंटी-टैरिफ प्रॉपगेंडा करार दे रहे हैं। इससे कुछ घंटे पहले रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन एंड इंस्टीट्यूट ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ओंटारियो सरकार का विज्ञापन 25 अप्रैल 1987 के राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति के रेडियो संबोधन को गलत तरीके से पेश किया था। इसमें कहा गया कि ओंटारियो को उन टिप्पणियों के इस्तेमाल और एडिटिंग के लिए फाउंडेशन ने कोई अनुमति नहीं दी थी। रीगन फाउंडेशन ने इस मामले में कानूनी विकल्पों की सहारा लेने की बात कही है, साथ ही आम लोगों को रीगन के संबोधन का बिना एडिट किया मूल वीडियो देखने के लिए आमंत्रित किया।