
भोपाल। रेलवे बोर्ड के निर्देश के मुताबिक अब पैसेंजर स्पेशल फेयर ट्रेनों को अब उनके नियमित नंबर के साथ ही चलाया जाएगा। इसका सीधा मतलब है कि अब ये ट्रेनें कोविड से पहले की अवधि में चल रहे नियमित ट्रेन नंबर से संचालित होंगी। रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद भोपाल रेल मंडल ने ऐसी 22 ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हें अब स्पेशल के बजाय़ रेगुलर ट्रेन की तरह चलाया जाएगा। फिलहाय इ ट्रेनों का नंबर 0 से शुरू होता था, जो अब बदल जाएगा।
दो महीने पहले घट चुका है किराया
रेलवे बोर्ड लगभग ने तीन महीने पहले ही एक इंटर ऑफिस मेमो जारी किया था। इसमें कोविड के बाद स्पेशल की गई ट्रेनों का किराया घटाकर पहले की तरह किया जा चुका है। भोपाल रेल मंडल के प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक रेलवे के सॉफ्टवेयर में सामान्य किराए वाली ट्रेनों को “0” जैसे स्पेशल अंक से नहीं संचालित कर सकते, इसलिए अब इन सभी ट्रेनों के नंबर बदले जा रहे हैं…
इन ट्रेनों के बदलेंगे नंबर
- 06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61619 से संचालित होगी।
- 06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61620 से संचालित होगी।
- 06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61611 से संचालित होगी।
- 06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61612 से संचालित होगी।
- 06619 इटारसी-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61617 से संचालित होगी।
- 06620 कोटा-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61618 से संचालित होगी।
- 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61631 से संचालित होगी।
- 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61632 से संचालित होगी।
- 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61633 से संचालित होगी।
- 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61634
- 05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51685 से संचालित होगी।
- 05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51686 से संचालित होगी।
- 05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51683 से संचालित होगी।
- 05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51684 से संचालित होगी।
- 05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51687 से संचालित होगी।
- 05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51688 से संचालित होगी।
- 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51883 से संचालित होगी।
- 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51884 से संचालित होगी।
- 01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51885 से संचालित होगी।
- 01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51886 से संचालित होगी।
- 01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64617 से संचालित होगी।
- 01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64618 से संचालित होगी।
ये भी पढ़ें- ‘पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ शुरू, उज्जैन में सीएम बोले- देवस्थलों के प्रति हमारी आस्था को जोड़ने का संकल्प है
One Comment