इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में आईटीएमएस सिस्टम से ट्रैफिक सुधार, नियम तोड़ने वालों पर ऑन-द-स्पॉट चालानी कार्रवाई

इंदौर। यातायात सुधार के लिए शहर में ट्रैफिक पुलिस ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के जरिए चालानी कार्रवाई शुरू की है। इस नई पहल के तहत पुलिस ने चौराहों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। यातायात नियम तोड़ने वालों को एक चौराहे से अगले चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों को सूचित कर रोका जा रहा है। पुलिस मौके पर ही चालानी कार्रवाई कर रही है।

कैसे काम करता है आईटीएमएस

शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए आईटीएमएस के तहत स्मार्ट सिग्नल शहर के 28 से अधिक चौराहों पर लगाए गए हैं। यह सिस्टम ट्रैफिक कैमरों से फुटेज के आधार पर नियम तोड़ने वालों की पहचान करता है। वाहन मालिकों को रेड लाइट उल्लंघन या सिग्नल तोड़ने पर ई-चालान मैसेज भेजा जा रहा है। हालांकि, चालानों की समय पर वसूली में देरी के कारण पुलिस ने ऑन-द-स्पॉट कार्रवाई का रास्ता अपनाया है।

देखें वीडियो…

शहर के 50 चौराहों लगना है आईटीएमएस

दरअसल, शहर के 50 चौराहों पर यह सिस्टम लगना हैं, लेकिन मेट्रो और फ्लाई ओवर ब्रिज के चलते यह प्रोजेक्ट 28 चौराहों पर ही सिस्टम काम कर रहा है। यातायात पुलिस द्वारा शहर के रेशमा चौराहे पर नियम तोड़ने वालों को पहचान कर विजयनगर और एमआर-9 चौराहों पर रोका जा रहा है और चालानी कार्रवाई की जा रही है।

डेढ़ घंटे में किए 8 चालान

डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि रविवार को इस सिस्टम के तहत डेढ़ घंटे में 8 चालान किए गए। सोमवार को 14 और वाहन चालकों से चालान वसूला गया। यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य चौराहों पर भी इसे लागू किया जाएगा। डीसीपी अरविंद तिवारी ने कहा, “आईटीएमएस प्रणाली से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई संभव हो रही है। यह प्रयोग सफल रहा तो इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।”

संबंधित खबरें...

Back to top button