
उमरिया। मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) फिर से बाघ शावक का कंकाल मिला है। शावक का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। बांधवगढ़ प्रबंधन व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। ये मामला पतौर परिक्षेत्र के चिल्हारी बीट का है।
कहां मिला शव?
जानकारी के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के चिल्हारी बीट के कुशहा नाला में बाघ शावक का कंकाल मिला है। कंकाल लगभग 25 दिन पुराना बताया जा रहा है। कैमरा ट्रैप लगाते समय गहरी खाई में बाघ शावक का कंकाल देखा गया। कंकाल आरएफ 421 के कुशहा नाला में मिला है। बाघ का कंकाल मिलने के बाद बांधवगढ़ प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रबंधन की टीम ने कंकाल के अवशेषों को कब्जे में ले लिया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1744985594177130719?s=20
बांधवगढ़ प्रबंधन पर उठ रहे सवाल
प्रबंधन की लापरवाही साफ उजागर हो रही है। वैसे भी तो हमलावर बाघों का आम आदमी निवाला बन शिकार हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ बाघ, बाघिन, शावक के मरने की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में पार्क प्रबंधन के आला अफसर और कर्मचारी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं। शावक का कंकाल मिलन बांधवगढ़ प्रबंधन के लिए फिर से एक प्रश्न चिन्ह लग गया। 2023 में 15 बाघों की मौत का होना बांधवगढ़ पार्क में होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
(इनपुट – गोपाल तिवारी)