
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सोमवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना मेनगांव पुलिस थाना क्षेत्र के खंडवा रोड पर गुवाड़ी गांव के पास हुआ। जिसमें बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीनों लोगों की मौत हो गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, ये दुर्घटना सोमवार सुबह मेनगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खंडवा रोड पर गुवाड़ी गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि मेनगांव पुलिस थाने के प्रभारी दिनेश सोलंकी ने कहा कि तीन लोग बाइक पर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान सुनील चौहान (19), उसकी बहन कला कस्तूरी (24) और उसके चचेरे भाई दिलीप सिंह डाबर (20) के रूप में की गई है।
जांच में जुटी पुलिस
माना जा रहा है कि कोहरे व अंधेरा होने के कारण हादसा हुआ है। हादसे के बाद तीनों के शवों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां से स्वजनों को सूचना दी गई। पुलिस खंडवा रोड सहित अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
One Comment