
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ-2025 की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी और इस भव्य आयोजन में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जनता जनार्दन की श्रद्धा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे विश्व ने भारत की सांस्कृतिक विरासत की भव्यता को देखा।
सदन में पीएम मोदी का संबोधन
लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं सदन के माध्यम से देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं, जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ। इसकी सफलता में अनेक लोगों का योगदान रहा। मैं सरकार, समाज के सभी कर्मयोगियों और प्रयागराज की जनता का अभिनंदन करता हूं।”
उन्होंने महाकुंभ को जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित आयोजन बताते हुए कहा कि यह भारत की राष्ट्रीय चेतना के जागरण का विराट स्वरूप था।
दुनिया ने देखा भारत का सांस्कृतिक वैभव
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुंभ 2025 के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और आस्था के विराट स्वरूप को देखा। यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का एक भव्य प्रदर्शन भी था। उन्होंने इसे सबका प्रयास का साक्षात उदाहरण बताया।
पीएम मोदी ने लगाई थी संगम में डुबकी
महाकुंभ-2025 का आयोजन प्रयागराज में 45 दिनों तक चला, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। पीएम मोदी स्वयं 5 फरवरी को महाकुंभ में शामिल हुए थे और उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की भी प्रशंसा की थी।
66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा
महाकुंभ-2025 में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु देश-विदेश से प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में दुनियाभर के कई देशों से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और वहां के भव्य इंतजामों की सराहना की।
2 Comments