इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों को अर्धनग्न कर निकाला जुलूस, इलाके के पत्थर भी उठाए, देखें VIDEO

इंदौर। शुक्रवार दोपहर को सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुराने राजीनामा के चक्कर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। विवाद के बाद इलाके में दो पक्षों में पथराव हो गया था, स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने दोनों ही पक्ष को थाने लाकर दोनों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं इलाके के रहवासियों ने बताया था कि दोनों ही पक्ष का कोई पुराना विवाद चल रहा था, जिसमें शुक्रवार को राजीनामा होना था, लेकिन राजीनामे को लेकर ही विवाद हुआ और दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए।

इन 8 आरोपियों का निकाला जुलूस

थाना प्रभारी सतीश पटेल के अनुसार, शुक्रवार दोपहर इलाके में रहने वाले दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों ही पक्ष का विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया गया।

वहीं शनिवार को पुलिस द्वारा 8 आरोपी जुबेर पिता इशाक कुरैशी (33), मोहम्मद अमजद पिता मोहम्मद अब्बास पठान (33), इमरान उर्फ इम्मा उर्फ सद्दाम पिता अब्बास हुसैन (29), मोइन कुरैशी पिता इसाक कुरैशी (23), वसीम उर्फ कन्छु पिता सलीम शाह (27), मोहसीन कुरैशी पिता हबीब करैशी (22), मसरूफ पिता मंसूर बैग (19), शाहरुख पिता अब्दुल रशीद (20) का इलाके में जुलूस निकाला गया। इस पूरी घटना में जुबेर नामक युवक पहले भी इलाके में दंगे भड़काने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

जहां पथराव किया वहीं अर्धनग्न कर निकाला जुलूस

सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा शनिवार दोपहर को इस इलाके में उस जगह जुलूस निकाला जहां पर उन्होंने पत्थरबाजी की थी। वहीं इलाके के सभी पत्थरों को आरोपियों द्वारा ही उठाया गया। साथ ही जनता से माफी मांगी और पत्थरबाजी नहीं करेंगे के नारे भी लगाए।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : पत्नी से झगड़े के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ा पति, पुलिस और SDRF की टीम ने सुरक्षित नीचे उतारा, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button