ताजा खबरराष्ट्रीय

संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू, दिल्ली से पहुंचे पेशेवर कारीगर

संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। इस काम को पूरा करने के लिए दो पेशेवर पेंटर दिल्ली से बुलाए गए हैं। मस्जिद की देखरेख करने वाली कमेटी और प्रशासनिक अधिकारी इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें मस्जिद की बाहरी दीवारों को ही रंगने की अनुमति दी गई है।

मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट से मिली आंशिक राहत

रमजान और ईद के मद्देनजर मस्जिद कमेटी ने प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से मस्जिद की रंगाई-पुताई की अनुमति मांगी थी। पहले इस अनुरोध को खारिज कर दिया गया था, जिसके बाद मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने इस याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए केवल बाहरी दीवारों की पुताई की अनुमति दी और स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी तरह का संरचनात्मक परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

ASI अधिकारियों ने किया निरीक्षण

इससे पहले, शनिवार को ASI के अधिकारियों ने जामा मस्जिद के पश्चिमी हिस्से का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि अदालत के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जाए और मस्जिद की ऐतिहासिक संरचना को किसी भी तरह की क्षति न पहुंचे।

दिल्ली से आए पेशेवर कारीगर संभाल रहे हैं काम

मस्जिद की रंगाई-पुताई का कार्य दिल्ली से बुलाए गए दो पेशेवर पेंटरों द्वारा किया जा रहा है। पेंटरों ने बताया कि वे न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए बेहद सावधानीपूर्वक काम कर रहे हैं, ताकि मस्जिद की ऐतिहासिक सुंदरता को बरकरार रखा जा सके।

कोर्ट के आदेशों के अनुसार काम होगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया था कि मस्जिद के बाहरी हिस्से पर लाइट्स लगाई जा सकती हैं, लेकिन कोई भी संरचनात्मक बदलाव नहीं किया जाएगा। इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।

ये भी पढ़ें- ट्रंप प्रशासन की सख्ती, पाकिस्तान को अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री! 41 देशों पर बैन लगाने की योजना, जानिए क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button