बैखोफ बदमाशों की करतूत, पहले कार से टक्कर मारी उसके बाद मारपीट की और लगा दी बाइक में आग
गुरूवार की रात वह बाइक से अपने घर जा रहा था तब रास्त में एक कार ने टक्कर मार दी और उसके बाद बदतमीजी पर उतर आए। युवक ने अपने जलती हुई बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Publish Date: 3 Sep 2021, 4:57 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भोपाल। राजधानी में रहने वाले बदमाशों में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। यह बदमाश राह चलते किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट करते हैं और उसके बाद उनकी बाइक में आग लगा देते हैं। यह मामला राजधानी भोपाल के लालघाटी स्थित विजय नगर से सामने आया है। बाइस सवार युवक ने आरोप लगाया कि एक कार सवार ने पहले तो एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, उसके बाद जब मन नहीं भरा तो बाइक सवार के साथ मारपीट पर उतर आए और उसकी बाइक में आग लगा दी।
[embed]https://twitter.com/psamachar1/status/1433704390485950465?s=20[/embed]
बदमाशों की इस वारदात के बाद लालघाटी स्थित विजयनगर ब्रिज के नीचे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाइक मालिक ने आरोप लगाया कि कार में सवार युवकों ने पहले टक्कर मारी। जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे और पेट्रोल डालकर बाइक में आग लगा दी। फरियादी युवक अजय कोटले ने बताया कि गुरूवार की रात वह बाइक से अपने घर जा रहा था तब रास्त में एक कार ने टक्कर मार दी और उसके बाद बदतमीजी पर उतर आए। युवक ने अपने जलती हुई बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
पुलिस का कहना - युवक ने खुद लगाई बाइक मे आग
इधर इस विवाद के बीच पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद ही बाइक में आग लगाई है। कोहेफिजा थाना पुलिस का कहना है कि विवाद और बाइक में आग लगाए जाने की जानकारी जब पुलिस को लगी तो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो दोनों पक्ष में विवाद हो रहा था। युवक ने जहां कार सवार लोगों द्वारा बाइक में आग लगाने की बात कहीं। हालांकि, जांच के बाद पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद ही अपनी बाइक में आग लगाई थी। फिलहाल जांच की जा रही है।