Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक घर के अंदर पति, पत्नी और उनकी मासूम बेटी के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले हैं। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मनीष केवट, जो मजदूरी करता था, उसकी 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी यशोदा केवट और उनकी दो साल की बेटी आरोही के शव घर के अंदर फंदे पर लटके मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को नीचे उतारकर जांच शुरू कर दी।
सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाली बात यह है कि दो साल की मासूम बच्ची का शव भी फांसी के फंदे पर झूलता मिला। वहीं पत्नी यशोदा गर्भवती थी, जिससे यह घटना और भी ज्यादा संवेदनशील हो गई है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर शवों को फंदे पर लटका दिया। आत्महत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया गया। पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी रावेंद्र बागरी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।