Aakash Waghmare
21 Oct 2025
मुंबई। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन लॉन्च कर दिया है। यह हाई-स्पीड चार्जिंग स्टेशन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ है। पिछले महीने जुलाई में टेस्ला ने मॉडल Y SUV भारत में लॉन्च की थी।
BKC स्टेशन में 4 V4 सुपरचार्जर (DC फास्ट चार्जर) और 4 डेस्टिनेशन चार्जर (AC चार्जर) लगाए गए हैं। सुपरचार्जर 250 kW की पावर से कार को चार्ज करते हैं और कंपनी का दावा है कि केवल 14 मिनट की चार्जिंग में 300 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।
टेस्ला ने सुपरचार्जर की दर 24 रुपए प्रति kWh और डेस्टिनेशन चार्जर की दर 14 रुपए प्रति kWh तय की है। टेस्ला के ग्राहक मोबाइल ऐप के जरिए चार्जर की उपलब्धता, चार्जिंग की प्रोग्रेस और पेमेंट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं। इससे यूजर्स को रियल टाइम में सुविधाएं मिलने लगेंगी और चार्जिंग अनुभव अधिक सहज हो जाएगा।
मुंबई का यह स्टेशन टेस्ला की उन 8 सुपरचार्जिंग साइट्स में से पहला है, जिन्हें कंपनी ने भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई है। अन्य स्टेशन दिल्ली और मुंबई में खुलेंगे, जबकि भविष्य में पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों को भी जोड़ा जाएगा।
टेस्ला ने जुलाई में मॉडल Y SUV भारत में लॉन्च की थी, जो एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। कार में 8 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। अब चार्जिंग नेटवर्क शुरू होने से टेस्ला के ग्राहकों को बेहतर सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, आखिरी दिन 4 विकेट झटके, सिराज ने पलटा मैच, सीरीज 2-2 से हुई ड्रॉ