
शहडोल जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। हाथियों के दल ने एक ग्रामीण महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हाथियों का दल ग्रामीण क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही वन अधिकारी, पुलिस और राजस्व का अमला मौके पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें : शहडोल में हाथियों का उत्पात जारी : जयसिंहनगर फॉरेस्ट रेंज के गांवों में घुसा दल, आधा दर्जन कच्चे मकानों को तोड़ा
सो रही महिला को कुचला
दरअसल, शहडोल में एक बार फिर हाथियों के दो अलग-अलग दल वापस लौट आए हैं। ये दल जंगल से लगे आसपास गांव में उत्पात मचा रहा है। राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ की ओर से 14 हाथियों का दल गुरुवार की रात में करीब 12.00 बजे जयसिंहनगर वनक्षेत्र के जंगल से लगे टोकननारा गांव में पहुंचा। जहां पर कई कच्चे घरों को नुकसान पहुंचाते हुए एक महिला को कुचल दिया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार द्रोपती सिंह पत्नी रामकरण सिंह (40) की हाथियों के कुचलने से मौत हुई है। रात में महिला घर में सो रही थी।
गांव के आसपास घूम रहा हाथियों का दल
शुक्रवार की सुबह भी गांव के आसपास ही हाथियों का दल घूम रहा है। वन विभाग और पुलिस का अमला नजर रखे हुए हैं। रात में ही पुलिस और वन विभाग का मामला ढोकननारा गांव पहुंच गया था। महिला को गंभीर हालत में जयसिंहनगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Eow Raid : सिंगरौली में पटवारी के घर EOW का छापा, नकदी समेत मिले जमीन के दस्तावेज
हाथियों के कुचलने से 6 की मौत
गौरतलब है कि एक माह पहले भी जयसिंहनगर क्षेत्र में 9 हाथियों का दल आया था और लगभग 20 दिन तक उत्पात मचाने के साथ 5 लोगों को कुचल दिया था, जिनकी मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे। एक महिला की गुरुवार की रात को मौत हो गई। 2 महीने के भीतर हाथियों के कुचलने से 6 मौतें हो चुकी हैं।
एक बांधवगढ़, दूसरा दल बुढार पहुंचा
9 हाथियों का दल जयसिंहनगर होते हुए बांधवगढ़ की ओर चला गया था। 15 दिन बाद फिर वापसी हुई है और दल में 4 हाथियों की संख्या बढ़ गई है। अब 13 हाथियों का दल आया है जिससे आसपास गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। इधर, बुढार वन परिक्षेत्र में अनूपपुर जिले की सीमा से होते हुए 3 हाथियों का दूसरा दल भी आ गया है। जय दल काली क्षेत्र में घूम रहा है। हालांकि इस दल ने अभी तक कोई जनहानि नहीं नहीं पहुंचाई है।