जबलपुरमध्य प्रदेश

शहडोल में हाथियों का उत्पात जारी : जयसिंहनगर फॉरेस्ट रेंज के गांवों में घुसा दल, आधा दर्जन कच्चे मकानों को तोड़ा

मप्र के शहडोल जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के जंगलों में हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा। पिछले 15 दिनों से हाथियों का दल यहां घूम रहा है। रविवार को अमानदार गांव में हाथियों का दल घुस गया। गांव के आधा दर्जन कच्चे मकानों में तोड़फोड़ कर दी। हालांकि, लोग पहले ही घरों से बाहर निकल गए थे।

ये भी पढ़ें: शहडोल में हाथियों का आतंक : महुआ बीनने गए 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत, दहशत में ग्रामीण

9 हाथियों का दल गांव में घुसा

दरअसल, जयसिंहनगर फॉरेस्ट रेंज में पिछले 15 दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है। रविवार की सुबह ग्राम पंचायत वनचाचर के अमानदार गांव में 9 हाथियों का दल घुस आया। यहां आधा दर्जन कच्चे मकानों में तोड़फोड़ करते हुए घर में रखे सामान को रौद डाला। हाथियों की आहट पाते ही गांव के लोग पहले ही घरों को छोड़कर बाहर चले गए थे। जानकारी के अनुसार, हाथियों का दल रविवार की सुबह जंगल के रास्ते से गांव में घुस आया और तोड़फोड़ की। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

5 लोगों रौंद चुका हाथियों का दल

जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र क्षेत्र में पहले 5 लोगों को रौंदकर हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों के मकानों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने रविवार को फिर एक बार गांव में घुसकर नुकसान पहुंचाया है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पिछले 15 दिन से हाथियों पर वन विभाग राजस्व विभाग और पुलिस विभाग नजर रखे हुए हैं।

ड्रोन से हाथियों पर रखी जा रही नजर

एक दर्जन से अधिक गांवों में मुनादी कराई जा रही है कि लोग जंगल की ओर ना जाएं हाथियों से खतरा है। ड्रोन कैमरे से हाथियों पर नजर रखी जा रही है। हाथी बांधवगढ़ के जंगल की ओर बढ़ भी रहे हैं, लेकिन बीच के गांव में एक बार फिर घुसकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वन विभाग ने बाहर से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं, जो हाथियों के नेचर को समझने की कोशिश कर रहे हैं। एक दूसरा दल भी खैरा थाना क्षेत्र में घूम रहा है। इस दल में 3 हाथी है जो गांव के आसपास ही नजर आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button