जबलपुरमध्य प्रदेश

Eow Raid : सिंगरौली में पटवारी के घर EOW का छापा, नकदी समेत मिले जमीन के दस्तावेज

मप्र के सिंगरौली जिले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को देवसर तहसील के डगा हल्का में पदस्थ पटवारी के डीएवी रोड स्थित घर पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है। ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में हो रही है। अभी तक घर से नकदी, ज्वेलरी, कई वाहन समेत संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने बुरहानपुर कलेक्टर को लगाई फटकार, बोले- सामने देखें, शहर में बच्चा भीख मांगता है तो शर्म की बात है

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

दरअसल, सिंगरौली जिले के देवसर तहसील अंतर्गत डगा में पदस्थ हल्का पटवारी श्यामाचरण दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी। सत्यापान के बैढ़न स्थित निवास पर आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारकर बेनामी संपत्ति उजागर की है। फिलहाल इस पूरी कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।

कार्रवाई की जारी है

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रीवा के एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देश पर कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद शुक्रवार की सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारकर नकदी, ज्वेलरी, कई वाहन समेत जमीन के दस्तावेज जब्त किए हैं। इनकी जांच के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक कितनी बेनामी संपत्ति उजागर हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। कार्रवाई के दौरान बाहर के लोगों की एंट्री पर पाबंदी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button