
मुंबई। BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने यहां होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि टी 20 टीम की कप्तानी विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि रोहित पहले की तरह वनडे के कप्तान बने रहेंगे। शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में टीम का उप कप्तान नियुक्ति किया गया है। सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं टी 20 से संन्यास का ऐलान कर चुके विराट कोहली श्रीलंका की इस सीरीज में वनडे मैचों में खेलते नजर आएंगे।
BCCI द्वारा घोषित की टीम इस प्रकार है
T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
ODI टीम: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
टीम इंडिया इस सीरीज में तीन टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। सीरीज का पहला टी 20 मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले में होगा और 30 जुलाई को अंतिम मैच होगा। इसके बाद वनडे मैचों की सीरीज 2 अगस्त से कोलंबो में होगी।
IND vs SL का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेले
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेले
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेले
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
गौतम गंभीर करेंगे आगाज
भारतीय टीम नव नियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेलेगी। जबकि श्रीलंका भी नए कोच सनत जयसूर्या के साथ होगी। भारत को अभी श्रृंखला के लिए टीम घोषित करनी है। बताया जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस दौरे पर आराम दिया जाएगा। उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है। जबकि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
टी20 मैच शाम तो वनडे मुकाबले दोपहर में
टीम इंडिया इस दौरे का आगाज 26 जुलाई को करेगी। भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह सभी मुकाबले पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला वनडे मुकाबला 1 अगस्त को होगा। इस सीरीज के सभी वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे। 50-50 ओवरों के यह एक दिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs SL : भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कब खेले जाएंगे मैच