क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs SL : भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कब खेले जाएंगे मैच

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI ) ने शनिवार को कहा कि भारत के आगामी सफेद गेंद के श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत पहले 26 जुलाई से होनी थी, जिसमें अब बदलाव किया गया है।

एक दिन आगे बढ़ा दौरा

भारतीय टीम इस महीने के अंत में 3 टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। कार्यक्रम के पहले के कार्यक्रम के अनुसार पहला टी20 मैच 26 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन अब यह 27 जुलाई को होगा। इसके बाद 2 टी20 मैच 28 जुलाई और 30 जुलाई को होंगे। सभी मुकाबले पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। एक अगस्त से शुरू होने वाला पहला वनडे अब 2 अगस्त को होगा। इसके बाद 4 अगस्त और 7 अगस्त को बाकी वनडे होंगे। सभी वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे।

IND vs SL का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेले
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेले
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेले
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

गौतम गंभीर करेंगे आगाज

भारतीय टीम नव नियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेलेगी। जबकि श्रीलंका भी नए कोच सनत जयसूर्या के साथ होगी। भारत को अभी श्रृंखला के लिए टीम घोषित करनी है। बताया जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस दौरे पर आराम दिया जाएगा। उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है। जबकि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

श्रीलंका टीम को भी मिलेगा नया कप्तान

इस बीच टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से बाहर होने वाली श्रीलंका की टीम को भी नया कप्तान मिलेगा, क्योंकि वानिंदु हसरंगा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत का यह 2021 के बाद श्रीलंका का पहला सफेद गेंद का द्विपक्षीय दौरा होगा।

टी20 मैच शाम तो वनडे मुकाबले दोपहर में

टीम इंडिया इस दौरे का आगाज 26 जुलाई को करेगी। भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह सभी मुकाबले पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला वनडे मुकाबला 1 अगस्त को होगा। इस सीरीज के सभी वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे। 50-50 ओवरों के यह एक दिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM 4th T20 : भारत ने जीती 5 मैचों की टी-20 सीरीज, जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, शुभमन और यशस्वी ने जड़ी फिफ्टी

संबंधित खबरें...

Back to top button