
उज्जैन। शिक्षक का क्रिकेट बैट से 2 छात्रों को पीटते हुए वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र क्लास में क्रिकेट खेल रहे थे। इस बात पर टीचर को गुस्सा आ गया और उन्होंने छात्रों की बैट से दनादन पिटाई कर दी। इस मामले में शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
8 महीने पुराना है VIDEO
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला जिले के महिदपुर तहसील के खेड़ाखजुरिया संकुल केंद्र का है। जहां पर खेड़ाखजुरिया के प्राचार्य उदय सिंह चौहान ने दोनों छात्रों को क्लास में क्रिकेट खेलने की सजा दी। वीडियो 8 महीना पुराना बताया जा रहा है। लेकिन, इस वीडियो को हाल ही में किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वहीं अभी तक छात्रों ने किसी से भी कोई शिकायत नहीं की है। जब टीचर छात्रों को पीट रहे थे, तभी खिड़की के बाहर से किसी ने वीडियो बनाया है। देखें वीडियो…
उज्जैन : #टीचर ने दो छात्रों को बैट से #पीटा, छात्र क्लास में #क्रिकेट खेल रहे थे, जिससे #गुस्साए_टीचर ने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया, सामने आया VIDEO || #UjjainPolice #TeacherBeat #Students #PlayingCricket #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4vq1UKQY3i
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 9, 2023
शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, टीचर बोले- सिर्फ डरा रहा था
इधर, वायरल वीडियो पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच कराने की बात कही है। अगर जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले संकुल प्राचार्य उदय सिंह चौहान का कहना है कि वीडियो आठ महीने पुराना है। जिन बच्चों की पिटाई की, वे क्लास में क्रिकेट खेल रहे थे। बच्चे इतने शरारती हैं कि कई बार पुलिस बुलाने की नौबत आ जाती है। मैंने बच्चों को जोर से नहीं पीटा रहा था, सिर्फ डरा रहा था। वहीं जिन बच्चों की पिटाई की गई, उनके परिजनों ने भी अब तक कोई शिकायत नहीं की है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : महिला की कैंची मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही इलाके में रहने आई थी, एक संदेही हिरासत में