Aniruddh Singh
15 Oct 2025
Aniruddh Singh
14 Oct 2025
देश की आईटी कंपनी TCS में छंटनी की खबर के बाद अब अमेजन से भी ऐसी ही खबर सामने आई है। हालांकि, यह मामला आईटी सेक्टर का नहीं बल्कि अमेजन के ऑडियो बिजनेस से जुड़ा है। अमेजन ने अपने वंडरी पॉडकास्ट डिवीजन से 110 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
अमेजन ने वंडरी के सीईओ सहित कुल 110 लोगों को कंपनी से हटा दिया है। अमेजन के ऑडियो, ट्विच और गेम्स के वाइस प्रेसिडेंट स्टीव बूम ने एक नोट में बताया कि अब कुछ फेमस पॉडकास्ट जैसे डॉ. डेथ, अमेरिकन स्कैंडल, और बिजनेस वॉर्स को अमेजन की ऑडियोबुक सेवा ऑडिबल के तहत मैनेज किया जाएगा।
कंपनी अब क्रिएटर-आधारित और वीडियो फॉर्मेट वाले शोज़ पर ज्यादा ध्यान दे रही है। जैसे कि न्यू हाइट्स विद जेसन एंड ट्रैविस केल्से, माइंड द गेम, और आर्मचेयर एक्सपर्ट जैसे शो अब अमेजन के टैलेंट सर्विसेज डिवीजन के तहत आएंगे। इसके लिए एक नया क्रिएटर सर्विसेज ग्रुप बनाया जा रहा है।
अमेजन का कहना है कि लोगों की पॉडकास्ट सुनने की आदतों में बदलाव आया है। अब वीडियो फॉर्मेट और पर्सनैलिटी-बेस्ड शोज़ को ज्यादा पसंद किया जा रहा है, खासकर यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म्स पर। ऐसे में कंपनी नए कंटेंट और विज्ञापन रणनीतियों को अपनाकर मुनाफा बढ़ाना चाहती है।
हालांकि कर्मचारियों की छंटनी हुई है, लेकिन अमेजन ने कहा है कि वंडरी की ब्रांड पहचान बनी रहेगी। वंडरी+ ऐप भी काम करता रहेगा और कुछ क्रिएटर-बेस्ड शो इसी ब्रांड के नाम से जारी रहेंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि जिन कर्मचारियों को हटाया गया है, उनमें से कई को अमेजन में ही दूसरी जगहों पर काम मिल गया है।