Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

टीबी मुक्त होगा मध्य प्रदेश, मरीजों के संपर्क में आने वालों की भी होगी जांच, चलेगा अभियान

70 करोड़ का टेंडर किया गया जारी, प्रदेश के कई जिलों में तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज

प्रवीण श्रीवास्तव
भोपाल। प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने एक बार फिर बड़े स्तर पर तैयारी शुरू दी है। मरीजों के साथ उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कर टीबी को पूरी तरह खत्म किया जाना है। विभाग द्वारा इगरा (इंटरफेरॉन गामा रिलीज एसे) टेस्ट अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए 70 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है। जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इगरा टेस्ट 2023 में शुरू किया गया था, लेकिन अब इसे अभियान के रूप में लिया जा रहा है।

देश से खत्म करनी है टीबी

गौरतलब है कि सरकार 2030 तक टीबी को पूरी तरह से खत्म करना चाह रही है। इसके लिए टीबी उन्मूलन को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। मालूम हो कि प्रदेश में टीबी के करीब दो लाख सक्रिय मरीज हैं। बीते सालों में प्रदेश में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, लेकिन कुछ जिलों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब आने वाले समय में अभियान के तहत इन्हीं जिलों पर फोकस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: प्रदेशभर के पेट्रोल पंप संचालक सुरक्षा के लिए आज से खटखटाएंगे कलेक्टरों का दरवाजा

19 जिलों में बढ़े मरीज

प्रदेश में अभी 1 लाख 80 हजार से ज्यादा टीबी के मरीज मौजूद हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदेश के 19 जिलों में टीबी के मरीजों की संख्या कम होने के स्थान पर बढ़ गई है। सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी राजधानी भोपाल में हुई है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी है।  एनएमएच के मुताबिक देश में 2015 के मुकाबले 2023 में टीबी के मरीजों में कमी आई है। 2015 में प्रति लाख जनसंख्या में 237 मामले टीबी के थे, जो 2023 में घटकर प्रति लाख 195 हो गए। इसी तरह 2023 में एक लाख लोगों में 22 लोगों की मौत टीबी से हुई है। 2015 में यह आंकड़ा प्रति लाख 28 लोगों का था। हालांकि मप्र टीबी से मौत के आंकड़ों में देश में टॉप 3 राज्यों में है। 2024 में देश में टीबी से सबसे ज्यादा 14 हजार 229 मौतें उप्र में हुई हैं।

क्या है इगरा टेस्ट

रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पायरेटरी डिसीज के प्रोफेसर डॉ. लोकेंद्र दवे के मुताबिक इगरा टेस्ट खून की जांच के माध्यम से किया जाता है। इसमें मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच कर उनमें टीबी के डिएक्टिव वायरस की पहचान करते हैं। अगर टेस्ट पॉजिटिव होता है तो व्यक्ति को तीन महीने का प्रोफाइल एक्सिस कोर्स दिया जाता है। 

2030 तक खात्मे का लक्ष्य

ये भी पढ़ें: मुंबई के सिद्धि विनायक जैसी है ग्वालियर में 350 साल पुराने अर्जी वाले गणेश जी की लाल पत्थर से बनी मूर्ति

टीबी को खत्म करने के लिए अभियान चला रहे हैं। 2030 तक इसे पूरी तरह खत्म करना है। इगरा टेस्ट के साथ और भी कई योजनाएं और अभियान संचालित किए जा रहे हैं।
सलोनी सिडाना, एमडी, एनएचएम

Tuberculosis ScreeningTB Contact TracingActive Case FindingIndia TB Program
Aniruddh Singh
By Aniruddh Singh
नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts