Aakash Waghmare
21 Oct 2025
Mithilesh Yadav
21 Oct 2025
Priyanshi Soni
21 Oct 2025
Mithilesh Yadav
21 Oct 2025
Aakash Waghmare
21 Oct 2025
बृजेंद्र वर्मा
भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न कंपनियों के पेट्रोल पंप भगवान भरोसे हैं। बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने पर आए दिन पेट्रोल पंपों पर लड़ाई-झगड़े व मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। कलेक्टरों ने आदेश जारी करके पेट्रोल पंपों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए पंपों पर सुरक्षा के लिए न पुलिस जवानों की तैनाती की गई, न ही खाद्य विभाग की टीम लड़ाई-झगड़ों की शिकायत मिलने पर संबंधित पंप पर आती है। ये कहना है पेट्रोल पंप संचालकों का...। दरअसल शनिवार को भिंड जिले के एक पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग के बाद प्रदेश भर के पेट्रोल पंप संचालक दशहत में हैं। पंप संचालकों का कहना है कि यदि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दें तो जिला खाद्य विभाग की टीम पंपों को सील कराने की कार्रवाई कर देती है। इतना ही नहीं एफआईआर तक दर्ज करा देती है। यदि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दें तो लोग कर्मचारियों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे में पेट्रोल पंपों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: एशियाई शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मिश्रित रुझान, जापान-कोरियाई बाजारों में गिरावट, हांगकांग में तेजी
पीपुल्स समाचार ने भोपाल के विभिन्न पेट्रोल पंपों की पड़ताल की तो पता चला कि पंपों पर पेट्रोल भरवाने के लिए दो पहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट का लेनदेन चल रहा है। ऐसे लोग जो हेलमेट पहनकर आते हैं, उनसे हेलमेट नहीं पहनने वाले पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट मांग लेते हैं। पेट्रोल भरवाने के बाद वापस कर देते हैं। यह स्थिति प्रदेश भर के पेट्रोल पंपों पर दिखने को मिल रही है।
अरेरा पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने पर वहां के कर्मचारियों के साथ 24 अगस्त को कुछ युवकों ने मारपीट की। कर्मचारियों ने विरोध के चलते काम बंद कर दिया। वहीं सनखेड़ी कोलार रोड के पेट्रोल पंप पर युवकों ने कर्मचारियों से झूमाझटकी की। अन्य पेट्रोल पंपों पर मामले सामने आए।
ये भी पढ़ें: आरबीआई ने फॉरेक्स रिजर्व संरचना में किया बदलाव, यूएस ट्रेजरी बिल्स की हिस्सेदारी घटाई, सोने की बढ़ाई
बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप नहीं देने पर 2 अगस्त को इंदौर के एक पेट्रोल पंप पर युवक ने माचिस की जलती हुई तीली फेंक दी थी। दूसरे युवक ने चाकू निकालकर कर्मचारियों को धमकाया। इंदौर के अन्य पेट्रोल पंपों पर भी लड़ाई-झगड़े व मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं।
30 अगस्त को भिंड व ग्वालियर हाईवे पर दो युवकों ने बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने पर पेट्रोल पंप पर मारपीट कर बंदूक से फायरिंग की। इससे पंट्रोल पंप संचालक घायल हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान की गई।
पेट्रोल पंप संचालक कलेक्टरों के आदेश का पालन करा रहे हैं, लेकिन बिना हेलमेट वाले युवक मारपीट कर रहे हैं। भिंड में हुई फायरिंग की घटना से सभी पंप संचालक दहशत में हैं। कलेक्टर से आज पंपों पर सुरक्षा देने की मांग करेंगे।
नकुल शर्मा, महासचिव, मप्र पेट्रोलियम एसोसिएशन