Hemant Nagle
26 Dec 2025
Naresh Bhagoria
26 Dec 2025
Naresh Bhagoria
26 Dec 2025
Vijay Gaur
25 Dec 2025
इंदौर। जलूद स्थित 60 मेगावाट सोलर प्लांट की पावर ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत और सब स्टेशन से लाइन जोड़ने के कार्य के चलते नर्मदा जल परियोजना के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के सभी पंप गुरुवार को बंद रखे गए। करीब चार घंटे के शटडाउन के कारण शहर की लगभग 49 पानी की टंकियां पूरी तरह नहीं भर सकेंगी, जिससे 27 दिसंबर को इंदौर के आधे से अधिक हिस्सों में जलसंकट की स्थिति बन जाएगी।
जलयंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, पंप बंद रहने के कारण आज कई क्षेत्रों में सीधा जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। इसमें बिलावली, अन्नपूर्णा, कॉटन अड्डा, पीडब्ल्यूडी, पागनिशपागा, भंवरकुआ, महावीर नगर, स्कीम नंबर-94, रेडियो कॉलोनी, एमवाय टंकी, यशवंत क्लब, स्कीम नंबर-54, बजरंग नगर सहित अन्य टंकियां शामिल हैं। वहीं स्कीम नंबर-94, बजरंग नगर, बिलावली, भंवरकुआ, बर्फानी धाम, वीणा नगर, स्कीम नंबर-74, शिव नगर, हवा बंगला, विदुर नगर, नगीन नगर, अंबिकापुरी समेत कई क्षेत्रों में शाम का जलप्रदाय भी प्रभावित रहेगा।
जलयंत्रालय प्रभारी अभिषेक शर्मा ‘बबलू’ ने बताया कि जलूद में नर्मदा के तीनों चरणों के पंप बंद रहने से पानी की सप्लाई पर सीधा असर पड़ेगा। चार घंटे के शटडाउन के बाद सभी तकनीकी कार्य पूर्ण होने पर ही पंप शुरू किए जा सकेंगे। इसका असर 27 दिसंबर की सुबह शहर के अनेक इलाकों में देखने को मिलेगा।
प्रभावित क्षेत्रों में अन्नपूर्णा, छत्रीबाग, राज मोहल्ला, एमओजी लाइन, लोकमान्य नगर, द्रविण नगर, महाराणा प्रताप नगर, कुशवाह मोहल्ला, नरवल, टिगरिया बादशाह, सुभाष चौक, सदर बाजार, गांधी हॉल, मल्हार आश्रम, बिलावली, भंवरकुआ, खातीवाला टैंक, स्नेह नगर, गाड़ी अड्डा, सीपी शेखर नगर, एमवायएच, पीडब्ल्यूडी, यशवंत क्लब, कॉटन अड्डा, कुलकर्णी का भट्टा, एमआईजी, नंदा नगर, बर्फानी धाम, सुखलिया, महालक्ष्मी नगर, स्कीम नंबर-54, 71, 74, 78, 94, 113, 114 पार्ट-1 व पार्ट-2, 136, मूसाखेड़ी, टूटी प्रेस, महावीर नगर, खजराना, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार सहित कई क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों की पानी की टंकियां अपनी पूरी क्षमता से नहीं भर पाएंगी, जिससे जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का उपयोग सोच-समझकर करें और अनावश्यक जल अपव्यय से बचें।