Aakash Waghmare
26 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2025 अब अपने अंतिम चरण में है और यह वर्ष भारतीय क्रिकेट के लिए कई यादगार और ऐतिहासिक लम्हे लेकर आया। इन्हीं पलों में सबसे चमकता हुआ नाम रहा वैभव सूर्यवंशी का। जो बेहद कम उम्र में बड़े-बड़े कारनामे कर वैभव ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई, बल्कि अपने प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत का भी ध्यान खींचा।
वैभव ने जिस आत्मविश्वास और परिपक्वता के साथ मैदान पर प्रदर्शन किया, उसने क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया। उम्र में छोटे होने के बावजूद उनकी तकनीक, मानसिक मजबूती और मैच जिताने की क्षमता ने उन्हें भविष्य का बड़ा सितारा बना दिया है। साल 2025 में वैभव का सफर यह साबित करता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है और आने वाले वर्षों में यह नाम और भी ऊंचाइयों तक जाएगा।
19 अप्रैल 2025 को वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2025 में डेब्यू किया और आते ही अपनी पारियों से इतिहास रच दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में वैभव ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर सबको चौंका दिया। उस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 34 रन की तेज पारी खेली और अपने इरादे साफ कर दिए।

इसके बाद 28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने क्रिकेट जगत को हैरान कर देने वाली पारी खेली। उन्होंने महज 38 गेंदों में 101 रन ठोक दिए और 14 साल 32 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। यह पारी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल इतिहास की सबसे तेज शतकीय पारियों में भी शामिल रही। अपने डेब्यू सीजन में वैभव सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। इस प्रदर्शन ने वैभव को भारतीय क्रिकेट के नए सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर दिया।
आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाया। बिहार की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने 2 दिसंबर 2025 को महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार पारी खेली। वैभव ने 61 गेंदों में 108 रन नाबाद बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इस पारी ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी एक भरोसेमंद मैच विनर के रूप में स्थापित किया। पूरे टूर्नामेंट में वैभव ने 7 मैचों में 210 रन बनाए।

टी20 फॉर्मेट में साल 2025 वैभव के नाम रहा। इस साल उन्होंने कुल 17 टी20 मैचों में 688 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 144 रन रहा, जो उन्होंने 14 नवंबर 2025 को यूएई के खिलाफ एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में बनाया। कम उम्र में इतने बड़े मंचों पर लगातार प्रदर्शन करना यह साबित करता है कि वैभव सूर्यवंशी सिर्फ एक उभरता सितारा नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं।
अपने लगातार एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन के चलते वैभव सूर्यवंशी साल 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटरों में शामिल रहे। आईपीएल में रिकॉर्डतोड़ पारियों से लेकर अंडर-19 क्रिकेट और अंडर-19 एशिया कप में शानदार खेल तक, वैभव ने हर मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और मैच जिताने की क्षमता ने उन्हें देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सर्किट में भी पहचान दिलाई।
14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने एक और ऐतिहासिक पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट को चौंका दिया। बिहार की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मुकाबले में खेलते हुए वैभव ने यह कारनामा उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में किया। इस मुकाबले में वैभव ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर इतिहास रच दिया।

उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया और इसके बाद भी रन बरसाने का सिलसिला जारी रखा। वैभव ने 84 गेंदों में 190 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। इस मैच में वैभव सिर्फ बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि बिहार टीम के उप-कप्तान की भूमिका में भी नजर आए। इतनी कम उम्र में वनडे फॉर्मेट में इस स्तर का आक्रमण और परिपक्वता दिखाना यह साबित करता है कि वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं।